नई बनी सड़क पर डंपर धंसा, ड्रेनेज पाइप लाइन डालने खोदी सड़क का गिट्टी-चूरी डाल कर दिया डामरीकरण

May 06, 2025

इन्दौर  ड्रेनेज पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क को लापरवाही पूर्वक गिट्टी चूरी भरने के बाद उस पर ही डामरीकरण कर दिया है, जिसके चलते अब सड़क जगह-जगह से धंस रही है और हादसे हो रहे हैं हैं। ऐसे ही एक हादसे में कल रात एक रेती का डंपर सड़क में धंस गया, घटना अंबिकापुरा 60 फीट मेनरोड गौशाला के सामने  एक फर्नीचर दुकान के पास की गनीमत रही कि यह रेती का डंपर रात के समय धंसा, जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। नई बनी सड़क पर धंसने के बाद रेत का यह डंपर एक साइड से पूरा झुक गया, जिसे जेसीबी की सहायता से निकाला गया। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने बताया कि ड्रेनेज लाइन के लिए खोदी गई इस सड़क को रेत मिट्टी मुरूम से भरकर डामरीकरण कर दिया गया था जिसके चलते इस तरह सड़क धंसने के हादसे होने के साथ सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

आक्रोशित लोगों का कहना है कि प्रशासन भी जागने के लिए शायद बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। जिम्मेदार शिकायतों के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बता दें कि एयरपोर्ट रोड से लेकर 60 फीट रोड तक करीब छः माह पहले ड्रेनेज पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदी थी जिसके चलते भी क्षेत्रीय रहवासी परेशान रहे उसके बाद  निगम के जिम्मेदारों ने सड़क बनाते समय ध्यान नहीं दिया अब सड़क धंसने के चलते हादसे का शिकार हो हरपल किसी अनहोनी की आशंका में इस पर से गुजरते हैं।


Subscribe to our Newsletter