जल्द लॉन्च होगी 5 नई इलेक्ट्रिक कारें

May 14, 2025

नई दिल्ली । ग्राहकों के रुझान को देखते हुए भारतीय बाजार में जल्द ही पांच नई इलेक्ट्रिक कारें लांच होने वाली है। टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।  आइए जानते हैं, ऐसी ही 5 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में। महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी एक्सयूवी 700 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है, जिसे महिंद्रा एक्सईवी 7ई नाम दिया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी पैक की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।

एमजी भारतीय बाजार में एम9 एमपीवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें 90 केडब्ल्यूएच की बैटरी का उपयोग किया जाएगा, जो सिंगल चार्ज पर लगभग 430 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। इसे प्रीमियम एमजी आउटलेट्स से बेचा जाएगा। मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को लॉन्च करने वाली है। यह कार दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी, जो सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज देने की क्षमता रखती है।

 टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय एसयूवी हैरियर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। टाटा हैरियर ईवी सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है, जैसा कि टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज सिंगल चार्ज पर 400 से 450 किमी हो सकती है।



Subscribe to our Newsletter