रास्ता भटका 04 वर्षीय बालक, डायल-112/100 जवानों ने परिजन से मिलाया

May 02, 2025

भोपाल  । छतरपुर के थाना सिविल लाईन क्षेत्र में पन्ना नाका के पास एक 04 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 01-05-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिविल लाईन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक पुष्पेंद्र वर्मा एवं पायलेट पुष्पेंद्र साहू ने मौके पर पहुँचकर बालक को संरक्षण में लिया। डायल 112/100 जवानों ने बालक को एफ आर व्ही वाहन से साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर बालक आयुष पटेल पिता पंकज पटेल उम्र 04 वर्ष निवासी खजुराहो को थाने लेकर आए । जहाँ कुछ देर बाद बालक के परिजन उसे ढूँढते हुए थाने आए। प्राप्त जानकारी अनुसार बालक खजुराहो का रहने वाला है परिजन के साथ बाजार करने छतरपुर आए हुए थे । बालक साथ छूट जाने से रास्ता भटक गया था।


Subscribe to our Newsletter