89000 छात्रों के खाते में लैपटॉप के लिए ₹25000 ट्रांसफर

Feb 21, 2025

 भोपाल । 12वीं की परीक्षा में 75 फ़ीसदी से अधिक अंक पाने वाले 89000 छात्र-छात्राओं को ₹25000 लैपटॉप के लिए राशि ट्रांसफर 21 फरवरी को की जाएगी.10 महीने के इंतजार के बाद छात्रों के बैंक खाते में यह राशि ट्रांसफर होगी.

 एक कार्यक्रम के तहत प्रशासन अकादमी में यह राशी मुख्यमंत्री ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के हर जिले से दो टॉपर छात्रों को भोपाल बुलाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023- 24 की परीक्षा में जिन 12वीं के विद्यार्थियों ने 75 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए थे. उन्हें यह राशि ट्रांसफर की जा रही है.

 10 महीने बाद मिलेगी राशि

 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा यह राशि जारी नहीं की गई थी. जिसके कारण छात्रों को राशि नहीं मिल पा रही थी. स्कूल शिक्षा विभाग के बजट में 10 करोड रुपए का प्रावधान किया गया था. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद सभी पात्र 89 हजार छात्रों को यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जा रही है. इसके लिए छात्रों को अलग से आवेदन नहीं करना पड़ेगा.


Subscribe to our Newsletter