
कार्य में लापरवाही बरतने वाले 03 वाहन चालकों का 02 दिन का कटेगा वेतन
Mar 13, 2025
भोपाल । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के मापदण्डों के अनुरूप शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। निगम आयुक्त नारायन प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रत्यक्ष एवं वी.सी. के माध्यम से अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। निगम आयुक्त नारायन ने प्रातः निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया था कि डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाले वाहन चालकों एवं सुपरवाइजर्स गीला एवं सूखा कचरा शत प्रतिशत अलग-अलग ही प्राप्त करें और निर्देशानुसार पर्याप्त मात्रा में ट्रिप लगाएं। गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग न लेने, गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में मिक्स कचरा लाने वाले और वाहन के पर्याप्त ट्रिप न लगाने वाले वाहन चालक एवं सुपरवाइजरों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर बुधवार को जोन क्रमांक 14 के अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाले 03 वाहन चालकों द्वारा निर्धारित मात्रा से कम ट्रिप लगाने पर वाहन क्रमांक 9660 चालक संजय, वाहन क्रमांक 4505 चालक सोनू एवं वाहन क्रमांक 4574 चालक संजय का 02 दिन का वेतन काटने के आदेश अपर आयुक्त स्वास्थ्य द्वारा दिये गये।