संपादकों की पसंद

तालाब किनारे मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले फार्म हाउस संचालक को ढूंढ़कर वसूला 10 हजार रुपये का जुर्माना

  भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत व्यापक पैमाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले एवं पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्र. 08 के अमले ने बिसनखेड़ी क्षेत्र में तालाब के किनारे मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले फार्म संचालक का पता ढूंढकर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। 

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम अमले ने साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों एवं स्वच्छता हेतु निर्धारित मानकों का पालन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सोमवार को जोन क्र. 08 का अमला निरीक्षण करते हुए बिसनखेड़ी क्षेत्र पहुंचा जहां तालाब के किनारे मेडिकल वेस्ट पड़ा पाया गया उक्त कचरे में मिले बिल आदि के आधार पर फार्म हाउस संचालक का पता तलाश किया और फार्म हाउस संचालक हेमन्त माथुर में फार्म में पाले गए बकरों की दवाओं का वेस्ट फेंकने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया और भविष्य में मेडिकल वेस्ट खुले में न फेंकने की हिदायत भी दी।



निगम के अमले ने हटाये विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण, ठेले, फ्रेम, टेबिल आदि जप्त किए

अर्जुन नगर में मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्यों में बाधक 20 मकानों तथा करोद क्षेत्र में 01 अवैध छज्जे को भी तोड़ा

 भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के अनेक क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए ठेले, लोहे का फ्रेम, टेबिल आदि जप्त किए तथा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कार्य में बाधक अर्जुन नगर क्षेत्र के 20 मकानों को तोड़ा साथ ही भवन अनुज्ञा शाखा को सहयोग देते हुए करोद क्षेत्र में निर्मित अवैध छज्जे को भी तोड़ने की कार्यवाही की।    

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को बरखेड़ा पठानी, अवधपुरी, इंद्रपुरी, अशोका गार्डन, ऐशबाग, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र. 01, एम.पी.नगर जोन-01, कोलार रोड स्थित बीमा कुंज, सर्वधर्म कालोनी, अमरनाथ कालोनी, महाबलीपुरम, ललिता नगर, डीमार्ट, माता मंदिर, जवाहर चौक, रिवेरा टाउन, न्यू मार्केट, लिंक रोड नं. 01, 02 एवं 03, मालवीय नगर, बैरागढ़, मिनी मार्केट, मल्टी लेबिल पार्किंग, लालघाटी, विजय नगर, नारियलखेड़ा, शालीमार काम्प्लेक्स, जनता कालोनी आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से रखी भवन निर्माण सामग्री, कबाड़े का सामान, अवैध शेड, पान पार्लर आदि को हटाते हुए 05 ठेले, 01 लोहे का फ्रेम, 01 टेबिल आदि जप्त की।

निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अर्जुन नगर क्षेत्र में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कार्यों में बाधक 20 मकानों को तोड़ा तथा भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग करते हुए करोद क्षेत्र में आधार अस्पताल के समीप 01 मकान में अवैध रूप से निर्मित छज्जे को भी तोड़ा। 

निगम अमले ने पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और चेतावनी भी दी यदि पुनः अतिक्रमण किया पाया जाता है तो और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी।



थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्करों पर कडी कार्यवाही, 02 शराब तस्कर गिरफ्तार

-आरोपियों से 54 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त ।

-दूसरे जिलों से शराब लाकर खपाते थे भोपाल में । 

-डीसीपी जोन-02 के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी पर कार्यवाही ।

भोपाल। नगरीय क्षेत्र भोपाल मे अपराधों की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा लगातार निर्देश जारी किये गये हैl

 उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 डाँक्टर संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा अभियान चलाकर शराब तस्करो पर कार्यवाही करने हेतू दिये निर्देश पर अति.पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे के नित्य पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना अयोध्यानगर पुलिस ने 02 शराब तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार कर 54 लीटर अवैध अग्रेजी शराब कुल कीमत लगभग 45000/- रुपये जब्त करने में सफलता प्राप्त की । 

घटना का विवरणः-  

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मामूर  मुखबिरो से सूचना प्राप्त हुई कि 02 लोग दूसरे जिले से अवैध शराब लाकर भोपाल में बेचते हैं, सूचना पर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया जिन्होने अपना नामपता  01. मनीष साहू उर्फ गोलू पिता मदन लाल साहू उम्र 30 साल निवासी म.न.638 पुलिया के पास ओंमकारा सेवनिया इसरो थाना सूखीसेवनिया भोपाल व 02. अभिषेक श्रीवास्तव पिता नारायण सिंह श्रीवास्तव उम्र 22 साल निवासी म.न.384 एफ-सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल होना बताया, जिनके एल सेक्टर स्थित किराए के मकान से 06 शीलबंद पैटी अवैध शराब रखी हुयी मिली, प्रत्येक पैटी को खोलकर देखा गया जिसमें 180 एम.एल. जीनियस डीलक्स व्हिस्की के क्वार्टर व प्रत्येक पैटी में 50-50 क्वार्टर शीलबंद कुल 54 लीटर अवैध शराब (कुल कीमत 45,000/- रूपये लगभग) थी । आरोपागण के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 193/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण आदतन अपराधी हैं जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं। पुछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि शराब तस्करी के लिये कुछ दिन पहले एल-सेक्टर अयोध्यानगर में किराये का कमरा लिया था तथा उसमें रायसेन जिले से  कम दाम में अज्ञात ब्लेकरो से खरीदकर शराब भोपाल में बेचने हेतु लेकर आये थे।

बरामद माल का विवरणः– 06 पेटी अंग्रेजी शराब  कुल कीमत लगभग 45000/- रूपये ) ।

आरोपीः– 1. मनीष साहू उर्फ गोलू पिता मदन लाल साहू उम्र 30 साल निवासी म.न.638 पुलिया के पास ओंमकारा सेवनिया इसरो थाना सूखीसेवनिया भोपाल

शिक्षा- 10वीं

व्यवसाय- चाय की दुकान पर काम करता हैं ।

आपराधिक रिकार्डः-

1. अप.क्र. 851/16 धारा 13 जुआ एक्ट, थाना गोविंदपुरा भोपाल

2. अप.क्र.142/24 धारा 294,323,327,427,506,34 भादवि, थाना अयोध्या नगर भोपाल

3. अप.क्र.485/24 धारा 296,115(2),351(2),3(5) बी.एन.एस., थाना अयोध्या नगर भोपाल

4. अप.क्र.193/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, थाना अयोध्या नगर भोपाल

आरोपीः– 2. अभिषेक श्रीवास्तव पिता नारायण सिंह श्रीवास्तव उम्र 22 साल निवासी म.न.384 एफ-सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल

शिक्षा- 10वीं

व्यवसाय- चाय की दुकान पर काम करता हैं ।

आपराधिक रिकार्डः- 

1. अप.क्र. 421/22 धारा 294,323,506,34 भादवि, थाना अयोध्या नगर भोपाल

2. अप.क्र.193/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, थाना अयोध्या नगर भोपाल 

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि सुदील देशमुख, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, आर 3523 जितेन्द्र उच्चारिया, आर 3554 दिनेश चंदेल, आर 1055 प्रदीप दामले, आर 3424 अम्बरीश तिवारी,  आर 3581 सतीष यादल, आर 3688 नीरज साहू,  आर 4063 पुष्पेन्द्र सिंह, आर 62 आदित्य यादव, आर 2183 योगेशचंद यादव की सराहनीय भूमिका रही ।



कार की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुए दो युवक, डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया

निवाड़ी। निवाड़ी के थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र में बिरोरा खेत गाँव में अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर दो युवक घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 27-04-2025 को शाम 04 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गब्बर सिंह एवं पायलेट सतेन्द्र परमार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवक घायल हो गए थे। डायल 112/100 जवानों ने घायल युवकों को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर में पृथ्वीपुर अस्पताल भर्ती करवाया । जहाँ घायल युवकों का उपचार किया जा रहा है।



ताजा खबर

तालाब किनारे मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले फार्म हाउस संचालक को ढूंढ़कर वसूला 10 हजार रुपये का जुर्माना

निवाड़ी। निवाड़ी के थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र में बिरोरा खेत गाँव में अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर दो युवक घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 27-04-2025 को शाम 04 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गब्बर सिंह एवं पायलेट सतेन्द्र परमार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवक घायल हो गए थे। डायल 112/100 जवानों ने घायल युवकों को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर में पृथ्वीपुर अस्पताल भर्ती करवाया । जहाँ घायल युवकों का उपचार किया जा रहा है।



निगम के अमले ने हटाये विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण, ठेले, फ्रेम, टेबिल आदि जप्त किए

निवाड़ी। निवाड़ी के थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र में बिरोरा खेत गाँव में अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर दो युवक घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 27-04-2025 को शाम 04 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गब्बर सिंह एवं पायलेट सतेन्द्र परमार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवक घायल हो गए थे। डायल 112/100 जवानों ने घायल युवकों को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर में पृथ्वीपुर अस्पताल भर्ती करवाया । जहाँ घायल युवकों का उपचार किया जा रहा है।



थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्करों पर कडी कार्यवाही, 02 शराब तस्कर गिरफ्तार

निवाड़ी। निवाड़ी के थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र में बिरोरा खेत गाँव में अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर दो युवक घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 27-04-2025 को शाम 04 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गब्बर सिंह एवं पायलेट सतेन्द्र परमार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवक घायल हो गए थे। डायल 112/100 जवानों ने घायल युवकों को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर में पृथ्वीपुर अस्पताल भर्ती करवाया । जहाँ घायल युवकों का उपचार किया जा रहा है।



कार की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुए दो युवक, डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया

निवाड़ी। निवाड़ी के थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र में बिरोरा खेत गाँव में अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल से गिरकर दो युवक घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 27-04-2025 को शाम 04 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गब्बर सिंह एवं पायलेट सतेन्द्र परमार ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कार की टक्कर से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवक घायल हो गए थे। डायल 112/100 जवानों ने घायल युवकों को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर में पृथ्वीपुर अस्पताल भर्ती करवाया । जहाँ घायल युवकों का उपचार किया जा रहा है।



Video Games

Subscribe to our Newsletter